RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार (Bihar) में स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) होने पर कहा कि ये बिहार (Bihar) का दुर्भाग्य है। लगातार कई मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है, कई लोगों के पास दस्तावेज नहीं है और कई लोग ऐसे हैं जो बिहार (Bihar) के बाहर रह रहे हैं लेकिन बिहार (Bihar) में ही मतदान करते हैं। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि ये बीजेपी (BJP) का षड्यंत्र है और वो चुनाव आयोग (EC) को आगे करके अपना काम करवा रही है... उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) को विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत थी ताकि बिहार आगे बढ़े लेकिन SIR करवाया जा रहा है। तेजस्वी (Tejashwi Yadav)ने कहा कि SIR का कोई विरोध नहीं कर रहा है बल्कि उसकी प्रक्रिया का विरोध है। <br /> <br />#sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.276~GR.124~